अलीगढ़, दिसम्बर 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ सहित पूरे प्रदेश में सर्दी ने अब तीखा रुख अपना लिया है। आईएमडी ने 26 दिसंबर तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है। सर्दी के सीजन में रविवार अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान गिरकर 08.8 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि, अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अवकाश के चलते अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले। मौसम विभाग के अनुसार सेंट्रल ईरान से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का प्रभाव तेज होगा, जिससे दिन और रात, दोनों समय तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहा, जबकि आने वाले दिनों में ठंड और गलन के और बढ़ने की संभावना जताई गई है। सुब...