छपरा, जनवरी 14 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। ठंड ने अलाव के लिए मिली लकड़ियों को भी मात दिया है। अलाव की आग बुझ जा रही है पर कंपकंपी जारी रहती है। प्रशासन ने अनुमान के अनुसार लकड़ियां उपलब्ध करा दी पर कड़ाके की लगातार ठंड ने पूर्वानुमानों पर पानी फेर दिया। शीतलहर और गिरते तापमान के बीच गरीबों, असहायों, फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों और रोज़मर्रा की मजदूरी पर निर्भर लोगों के लिए ठंड किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जिले भर में अलाव की व्यापक व्यवस्था कर लोगों को राहत पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए सरकार की ओर से उपलब्ध संसाधनों का समुचित और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, ...