बांका, जनवरी 1 -- बांका। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बाँका जिला में अत्यधिक ठंड, विशेष रूप से सुबह एवं शाम के समय कम तापमान तथा घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस स्थिति के कारण विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। उपर्युक्त परिस्थितियों के देखते हुए डीएम नवदीप शुक्ला ने जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों सहित) में कक्षा 08 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 05 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध रहेगा। कक्षा 08 से ऊपर की सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जाएँगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को प्रति...