रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों के हित में स्कूलों में अवकाश घोषित करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को रांची के उपायुक्त को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में कुछ दिनों के लिए पूर्ण अवकाश की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार रांची में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि लोहरदगा, गुमला और गढ़वा जैसे जिलों में तापमान और भी कम है। मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में ठंड से राहत न मिलने की चेतावनी दी है। अजय राय ने कहा कि घने कोहरे और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा बढ़ गया है। सर्दी, बुखार और श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आ...