बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील बच्चों व बुजुर्गों को सतर्क रहने की दी सलाह बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बढ़ती ठंड व शीतलहर की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने लोगों ने अनावश्यक तौर से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। खासकर सुबह व शाम में विशेष सावधानी बरतने को कहा है। लोगों से बच्चों व बुजुर्गों पर ध्यान देने की सलाह दी है। इससे बचाव के लिए आपदा विभाग से गाइडलाइन जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय, घर से बाहर निकलते समय पूरी तरह से सावधानी बरतें। इसके साथ ही खुली बाइक से यातायात करने से बचें। जारी आवश्यक गाइडलाइन : पर्याप्त गर्म एवं परतदार कपड़े, टोपी, मफलर, दस्ताने एव...