चतरा, दिसम्बर 20 -- क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते अंचल अधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को चौक-चौरहे पर अलाव की व्यवस्था कराया। इस दौरान कुंदा के स्वास्थ्य केंद्र, बस स्टैंड, नीचेटोला चौक, समेत अन्य जगहो पर अलाव की उपलब्ध कराया गया है। सीओ ने बताया की क्षेत्र में बढ़ते ठंढ़ व कनकनी को देखते सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था कराया गया है ताकि आम अवाम व राहगीर तबके लोग अलाव के सहारे ठंढ से बच सके.सीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठंढ़ से बचने के लिए गरम कपड़ा का उपयोग करें पूरे शरीर को ढंक कर रखें तथा उबला हुआ पानी पिए जिससे ठंढ़ से राहत मिलेगी.इस मौके पर कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु,विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार शौण्डिक,सतेंद्र सिंह,हरिओम,रवि कुमार,कुंदन कुमार, विकाश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे। फोटो21- अलाव तापते लोग *-*-*-*-*-*...