बांका, दिसम्बर 18 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। शहर में ठंड का मौसम शुरू होते ही बाजारों की रौनक भी बढ़ गई है। सर्द हवाओं के साथ ही अब बाजारों में तिलकुट की खास मिठास घुलने लगी है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी ठंड बढ़ते ही तिल और गुड़ से बनी पारंपरिक मिठाइयों की मांग में तेजी देखी जा रही है। खासकर मकर संक्रांति और अन्य पर्वों के नजदीक आते ही लोग बड़े पैमाने पर तिलकुट, तिल लड्डू और लेबड़ी की खरीदारी कर रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों और मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही ग्राहक इसकी खरीददारी में जुट जाते हैं। ठंड के मौसम ने शहर के बाजारों में एक बार फिर पारंपरिक मिठाइयों की मिठास घोल दी है। तिलकुट, तिल लड्डू और लेबड़ी की बढ़ती मांग से मिठाई कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। आने वाले त्योहारों के साथ यह मिठास और भी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाजा...