नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- ठंड के मौसम में गीजर का इस्तेमाल अचानक बढ़ जाता है। ठिठुरन में ठंडे पानी से राहत पाने के लिए लोग गीजर को लंबे समय तक ऑन रखते हैं, लेकिन इसी दौरान लापरवाही या कोई खराबी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। हर साल सर्दियों में गीजर फटने की घटनाएं सामने आती हैं, जो यह बताती हैं कि यह खतरा नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।आखिर क्यों होता है गीजर में ब्लास्ट? गीजर फटने की सबसे बड़ी वजह उसके अंदर बनने वाला ढेर सारा प्रेशर होता है। सर्दियों में पानी बहुत ठंडा होता है और जब वह तेजी से गर्म होता है, तो फैलने लगता है। अगर गीजर का प्रेशर रिलीज सिस्टम ठीक से काम ना करे, तो यह प्रेशर अंदर ही जमा होता रहता है। एक समय बाद टैंक इस प्रेशर को झेल नहीं पाता और फट जाता है। यह भी पढ़ें- ये संकेत दिखते ही बदल दें अपना गीजर, वरना हो सकता है खतरनाक थ...