फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- कड़ाके की ठंड से आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। धूप न निकलने एवं कोहरे होने के कारण लोग अब घर से बाहर भी निकलने में कतराने लगे हैं। रविवार को जनपद के स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में भी मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ठिठुरन के चलते कई केन्द्रों पर डॉक्टर मरीजों का इंतजार करते रहे। सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य साथ मेलो को लेकर सुबह से चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रहा था, लेकिन मरीजों की संख्या काफी कम रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...