बांका, जनवरी 15 -- बांका, एक संवाददाता। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बाँका जिला में अत्यधिक ठंड तथा विशेष रूप से प्रातः एवं सायं के समय तापमान में निरंतर गिरावट की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनज़र डीएम नवदीप शुक्ला ने जिले के विद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन में संशोधन किया है। डीएम द्वारा आदेश निर्गत किया गया है कि बाँका जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों सहित) की सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक संचालित की जाएँगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप ही शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें। प्री-...