मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। ठंड को देखते हुए सोमवार को होने वाली मुजफ्फरपुर जिला ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह था। एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार सोनू ने कहा कि मुजफ्फरपुर में अत्यधिक ठंड, खिलाड़ियों की अति व्यस्तता एवं राज्य के विभिन्न जिलों में प्रतियोगिताओं को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला ब्लिट्ज शतरंज प्रतियोगिता की तिथि आगे बढ़ानी पड़ी है। नई तिथि की सूचना जल्द साझा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...