समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- मोहनपुर। मध्य विद्यालय, माधोपुर में पढ़ने गया एक छात्र सोमवार को स्कूल में ही बेहोश हो गया। एचएम ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं चिकित्सक की माने तो अत्यधिक ठंड के कारण बच्चा बेहोश हो गया था। प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय राय ने बताया कि छात्र अभिराज कुमार छठी कक्षा में पढ़ता है। क्लास के दौरान दोपहर बाद ही भीषण ठंड के कारण छात्र बेहोश होने लगा। तत्काल छात्र को अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। इस संबंध में छात्र के परिजन को भी जानकारी दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...