अररिया, दिसम्बर 28 -- अररिया, निज प्रतिनिधि पिछले तीन दिनों से धूप निकलने के बाद मौसम साफ होने लगा था, लेकिन एक बार फिर पछुआ हवा ने जिले में ठंड का प्रकोप की ठंड बढ़ा दिया है। जिलेभर में भीषण ठंड से लोगों का हाल बेहाल है। पिछले करीब एक पखवाड़े से जारी ठंड के बीच पिछले तीन-चार दिनों से धूप निकलने के बाद दिन में लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली थी, लेकिन शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल दिया। इसके कारण जिले भर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया। दिनभर सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ। ठंड और कोहरे के बीच आसमान में छाए हल्के बादलों की ओंट में सूर्यदेव छिपे रहे। इस बीच रूक-रूककर पछुआ हवा चलती रही। कोहरे के बीच चली हवा ने मौसम में और अधिक गलन बढ़ा दिया। शनिवार को जिले के अधिकतम तापमान का पारा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 12 डिग्री सेल्सियस...