शामली, दिसम्बर 21 -- नगर पालिका क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने ठंड से जूझ रहे गरीबों, मजदूरों और राहगीरों के लिए रात्रि में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। साथ ही, नगर में रैन बसेरे भी तैयार किए गए हैं ताकि रात में बेघर लोग गर्मी और सुरक्षा पा सकें। नगर पालिका के सफाई एवं स्वास्थ्य लिपिक अमरीश कुमार ने बताया कि अभी दिल्ली बस स्टैंड समेत नगर के करीब एक दर्जन प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर रात में लोग गर्माहट पा रहे हैं। अमरीश कुमार ने आगे कहा, "आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना को देखते हुए पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर अलाव की संख्या और स्थानों को बढ़ाया जाएगा।" हालांकि नगर के मुख्य बाजारों में अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जि...