समस्तीपुर, जनवरी 20 -- पूसा। धूप निकलने से दिन में ठंड से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। इस दौरान शाम ढ़लते ही सर्द हवा से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जो सुबह होने तक जारी रहता है। इस दौरान हल्के कुहासे से वाहनों की आवाजाही में चालकों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक हल्के बादल रह सकते हैं। इस अवधि में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। सुबह में हल्का कुहासा रह सकता है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार को 25 जनवरी तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 6-7 किमी. प्रति घंटा की गति से पछुआ हवा चलने का अनुमान है। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 90 एवं दोपहर में 35 से 45 प्रतिशत रह सकता है। पूर्वानुमान की अवधि में अधिकत...