अररिया, जनवरी 10 -- भरगामा। निज संवाददाता लगातार बढ़ती ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते एक पखवाड़े से जारी शीत लहर और घने कोहरे के कारण लोगों की परेशानी कम होने की नाम नहीं ले रही है। पछुआ हवा की कंपकाती ठंड का कहर शुक्रवार को भी जारी रहा । लोगों को एक मिनट के लिए भी सूरज के दर्शन नहीं हुए । जिसके चलते इस कड़ाके की ठंड में लोगों का हाल बेहाल हो गया है। हालाकि गुरुवार को कुछ देर के लिए धूप खिली थी। लेकिन पछुआ हवा चलते रहने के कारण दिन भर कनकनी से लोग परेशान है। लोगों ने सोचा कि शुक्रवार को धूप खिलेगी और ठंड से राहत मिलेगी। परंतु शुक्रवार को पूर्व की भांति हालत जस की तस रही। शुक्रवार को सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाया रहा और तेज पछुआ हवा चलती रही, जिससे थी ठिठुरन और बढ़ गई। ठंड के सितम के चलते लोग घरों में दुबकने कों मजबूर...