बिजनौर, दिसम्बर 24 -- लगातार बढ़ती ठंड और शीत लहर का असर अब आम जनजीवन के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था पर भी साफ दिखाई देने लगा है। कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों में छात्र उपस्थिति लगातार कम होती जा रही है। सुबह तापमान काफी नीचे चले जाने से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचा रहे हैं। सरकारी और निजी दोनों ही स्कूलों में उपस्थिति में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। कई विद्यालयों में जहां सामान्य दिनों में 80 से 90 प्रतिशत उपस्थिति रहती थी, वहीं अब यह घटकर 25 से 50 प्रतिशत तक रह गई है। छोटे बच्चों के साथ-साथ उच्च कक्षाओं के छात्र भी ठंड के कारण स्कूल को आने से बच रहे हैं।अभिभावकों का कहना है कि सुबह-सुबह ठंडी हवाएं और कोहरा बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। वहीं शिक्षकों का भी मानना है कि कम उपस्थिति के कारण पढ़ाई प्रभावित हो ...