आजमगढ़, दिसम्बर 21 -- शाहगढ़, हिंदुस्तान संवाद। कोहरे और धुंध के चलते ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर साबरमती, कैफियात समेत कई ट्रेनों के विलंबित चलने से ठंड में यात्री परेशान रहे। वे ठंड और सर्द हवाओं के बीच प्लेट फार्मों पर ठिठुरते हुए नजर आए। अहमदाबाद से चलकर दरभंगा जंक्शन को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से1 घंटे 11 मिनट की देर चल रही थी। दिल्ली से चलकर आजमगढ़ को आने वाली कैफियात एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के 6घंटे 3 मिनट देरी से आयी। मुंबई से चलकर आजमगढ़ को आने वाली आजमगढ़ सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 34 मिनट विलंब रही। थावे से चलकर सूरत को जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 53 मिनट विलंब से रही। गोरखपुर से चलकर मुंबई को जाने वाली गोदान एक्सप्रेस अपने निर्धारि...