गया, दिसम्बर 27 -- कड़ाके की ठंड से पारा गिर रहा और गर्म तासिर वाले सामग्री की मांग चढ़ रही है। दिसंबर के अंतिम हफ्ते में कड़ाके की ठंड और मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का निर्माण से लेकर बिक्री परवान पर है। कारीगर रात-दिन तिलकुट कूटने में लगे हैं। करीब 300 दुकानों में निर्माण व बिक्री हो रही है। करीब 50 दुकानों की वृद्धि हुई है। इस वक्त घरों में भी निर्माण हो रहा है। करीब हफ्ते भर से बिक्री तेज हुई। मकर संक्रांति के दो दिन पहले बिक्री परवान पर होगी। प्रतिष्ठानों के साथ ही ऑनलाइन भी बिक्री हो रही है। इस वक्त प्रतिदिन करीब तीन करोड़ रुपये के तिलकुट का कारोबार हो रहा है। मकर संक्रांति के सीजन यानी पंद्रह दिनों में 60 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। बाजार में तिलकुट का भाव 340 से लेकर 400 रुपये किलो तक है। शुगर फ्री 560 रुपये है। इस वक्त शहर के रमना ...