शामली, दिसम्बर 28 -- ठंड और कोहरे का कहर रविवार को भी जारी रहा। शनिवार की रात से लेकर रविवार की दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहा। सुबह के समय इतना घना कोहरा छाया था कि दस मीटर दूरी पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। ठंड एवं कोहरे के चलते जहां सड़कों पर वाहनों की रफ्तार को ब्रेक लगा रहा। वहीं पांच ट्रेने लेट रही। इससे ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ढाई घंटा लेट रही। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी। ठंड एवं कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने आगामी दो दिनों के कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। ठंड एवं कोहरे के चलते अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कई दिनांे से पड रहे घने कोहरे व कडाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे के कारण दृश्य...