बिजनौर, दिसम्बर 26 -- जिले में सर्दी का असर लगातार देखने को मिल रहा है। सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिनभर धूप व बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। धूप निकलने से भी ठंड से राहत नहीं मिली। धूप पूरी तरह बेअसर दिखाई दी। न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिन और रात के तापमान में बढ़ते अंतर ने आमजन की दिनचर्या को प्रभावित किया। शुक्रवार की सुबह जिले में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते कम दृश्यता के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट व फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह के समय लोग घरों से बाहर निकलने से बचते दिखे। सुबह के समय अधिकांश बाजारों और प्रमुख चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा और आम दिनों की तुलना में सड़कों पर आवाजाही काफी कम रही। अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमा...