कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में ठंड और कनकनी के साथ अस्पतालों में मरीजों की भीड़ भी बढ़ गई है। कोडरमा सदर अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचनेवाले मरीजों की संख्या रोजाना पांच सौ के पार पहुंच गई है। मालूम हो कि जिले में पिछले दो दिनों से कनकनी में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोडरमा जिले का न्यूनतम तापमान गिरकर करीब आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। बढ़ती ठंड का असर जनजीवन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम में आए बदलाव के कारण सदर अस्पताल कोडरमा सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। कोडरमा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार के अनुसार, दो दिनों में मौसम जनित बीमारियों से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। सबसे अधिक मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, पेट द...