मैनपुरी, दिसम्बर 31 -- नगर में पिछले कई दिनों से जारी ठंड ने बुधवार को इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार की रात से शुरू हुई भीषण सर्दी बुधवार को पूरे दिन जारी रही। सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई और वाहनों के आवागमन में जोखिम बढ़ गया। ठंडी हवाओं ने नगर में शिमला जैसी ठंड का अहसास कराया। गलन बढ़ने के कारण लोग जगह-जगह अलाव जलाकर खुद को गर्म रखते रहे। बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर लोग ठंड से कांपते रहे। सुबह दुकानों के शटर देर से खुले और ग्राहकों की आवाजाही सीमित रही। शाम तक गलन और बढ़ गई। इस भीषण सर्दी से आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षी भी प्रभावित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...