मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, वसं : स्मार्ट मीटर लगाने के बाद डिफरमेंट चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं की जेब ढीली हो रही है। अकाउंट से रुपये की कटौती रुकने का नाम नहीं ले रही। ठंड के मौसम में डिफरमेंट चार्ज के झटके ने नाराजगी और बढ़ा दी है। इस समस्या को लेकर विभागीय अधकारी गंभीर नहीं दिखते। स्मार्ट मीटर से जुड़े कई उपभोक्ताओं का आरोप है कि डिफरमेंट चार्ज के नाम पर उनके अकाउंट से पैसे कट रहे हैं। शहर के वीआईपी कालोनी के रविरंजन कुमार, राजीव कुमार, चंदन पटेल, कोल्हुआ के डॉ. नागेंद्र साह का कहना है कि दो-तीन दिन में अकाउंट से उनके पैसे कटे हैं। राहुल नगर, बैरिया व दामोदरपुर के कई उपभोक्ताओं ने ऐसे आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 500 से 12 हजार, 1500 रुपये तक डिफरमेंट चार्ज के नाम पर कट रहे हैं। जबकि, उन पर ओवर ड्यू भी नहीं है। अर्बन डिवीज...