चंदौली, नवम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता। व्यापारियों की सुरक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को पुलिस लाइन में जिले व्यापारियों और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने ठंडी और कोहरे के समय बाजारों खासकर ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की मांग उठाई। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वे सुरक्षा के लिए तैयार हैं। पुलिस क्षेत्र में चक्रमण करती रहेगी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने बैठक में कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा एवं समस्याओं के निस्तारण के लिये बैठक बुलाई जाती है लेकिन व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नही हो रहा है। सभी जिम्मेदार अधिकारियों की है मेरी मांग है कि जिले भर के बाजारों से आए हुये व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याओं निस्तारण किया ...