संतकबीरनगर, जनवरी 20 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पड़ रही ठंड में लोगों ने शारीरिक श्रम कम कर दिया और प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन खूब जम कर किया। लजीज व्यंजन का नतीजा यूरिक एसिड के रूप में उभर कर आ रहा है। बड़े पैमाने पर लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। खास कर इसे ठंडक वाली बीमारी के नाम से भी जाना जाा है। ठंड की वजह से होने वाली बीमारियों के चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराने के लिए पर्ची काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक मरीजों की लाइन लगी रही। दवाओं के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही मरीजों की तादाद अधिक होने की वजह से जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ा। ठंड के मौसम से प्रभावित होने की वजह से सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज अधिक आए...