हापुड़, जनवरी 14 -- बढ़ती ठंड में जिले में बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुधवार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में खांसी, बुखार, जुकाम के 350 मरीज पहुंचे। जिन्हें परामर्श के बाद बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए हैं। ठंड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले में बीमारियों का अटैक बढ़ रहा है। बुखार के सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। बुधवार को गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ की ओपीडी में 982 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार नजला, जुकाम, खांसी के 250 मरीज रहे। सभी मरीजों को दवाईयां बांटी गई। इसके अलावा जिला अस्पताल हापुड़ की ओपीडी में 640 मरीज पहुंचे। इनमें 90 बुखार, नजला, जुकाम के मरीज रहे। सभी मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। -खांसी के मरीजों को सिरप बांटे हापु...