अगरतला, जून 12 -- त्रिपुरा के धलाई जिले के गंडाचेरा बाजार में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। 24 वर्षीय युवक शरीफुल इस्लाम की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को एक आइसक्रीम फ्रीजर में छिपा दिया गया। इस जघन्य अपराध में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक डॉक्टर और उसके माता-पिता भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में इस हत्या का कारण लव ट्राएंगल बताया जा रहा है।क्या है पूरा मामला? पुलिस के अनुसार, शरीफुल इस्लाम अगरतला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत थे। उसका एक 20 वर्षीय युवती के साथ प्रेम संबंध था। दूसरी ओर, युवती का चचेरा भाई, डॉ. दिबाकर साहा (28), भी उसी युवती से प्रेम करता था। इस लव ट्राएंगल के चलते दिबाकर ने शरीफुल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उन्होंने बताया कि ...