नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- ट्रॉयम्फ (Triumph) ने भारतीय बाजार में अपनी बेहद एक्सक्लूसिव मोटरसाइकिल, स्पीड ट्रिपल 1200 RX (Speed Triple 1200 RX) को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार स्ट्रीटफाइटर की कीमत 23.07 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। सबसे खास बात यह है कि यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है, जिसकी दुनिया भर में सिर्फ 1,200 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। हालांकि, ट्रॉयम्फ ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि भारत के हिस्से में कितनी बाइक्स आएंगी, इसलिए अगर आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं, तो फटाफट बुकिंग कर लें। यह भी पढ़ें- मारुति से महिंद्रा तक, इन 6 SUVs पर मिल रहा Rs.2.50 लाख का दिवाली डिस्काउंटRS मॉडल से कितनी अलग है RX? नया RX वैरिएंट काफी हद तक स्पीड ट्रिपल 1200 RS (Speed Triple 1200 RS) पर आधारित है, लेकिन इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाने के लिए इसमें कुछ...