लखनऊ, अगस्त 20 -- तीमारदारों को आधा किलोमीटर दूर सैम्पल जमा करना पड़ा गांधी वार्ड के काउंटर में दबाव बढ़ने से अफरा-तफरी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में बुधवार को सर्वर डाउन हो गया। इसकी वजह से मरीज व उनके तीमारदारों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। फीस जमा करने से लेकर रिपोर्ट हासिल करने में मरीज बेहाल रहे। खून का सैम्पल जमा करने के लिए तीमारदारों को गांधी वार्ड भेजा गया। हाथों में सैम्पल लेकर करीब आधा किलोमीटर की दूरी तय कर तीमारदारों ने सैम्पल जमा किया। ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। मरीजों की जांच, भर्ती, रिपोर्ट, डिस्चार्ज आदि सभी काम कम्प्यूटर के माध्यम से होते हैं। बुधवार को सर्वर डाउन हो गया। अधिकारियों का कहना है कि सर्वर के तार के तकनीकी खराबी आ गई है। इसका वजह से पूरे दिन ट्रॉम...