लखनऊ, जनवरी 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों की शुरुआती 24 घंटे मुफ्त पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जांचें होंगी। प्रयोग के तौर पर जांचें शुरू कर दी गई हैं। कुलपति ने अगले सप्ताह से मुफ्त जांच की सुविधा शुरू होने का दावा किया है। दूसरे चरण में लारी कॉर्डियोलॉजी की इमरजेंसी में आने वाले मरीजों की प्राथमिक जांचें मुफ्त की जाएंगी। ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन 400 से अधिक मरीज गंभीर हाल में आ रहे हैं। अभी ट्रॉमा में भर्ती होने वाले मरीजों का शुरुआती 24 घंटे मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है। जांचों के लिए तीमारदारों को शुल्क जमा करना पड़ रहा है। 99 प्रतिशत मरीजों की कराई जाती है जांचें कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि ट्रॉमा में आने वाले 99 प्रतिशत मरीजों की एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन व पैथोलॉजी समेत दूसर...