अररिया, अगस्त 25 -- अररिया, संवाददाता सूबे के राजगीर में होने वाले मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप के आयोजन को उत्सवी माहौल देने के लिए राज्य भर में ट्रॉफी गौरव यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में रविवार को अररिया पहुंचने पर डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने खेल भवन सह व्यायामशाला अररिया में इसका स्वागत किया। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा बताया गया कि खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और आम नागरिकों ने कार्यक्रम को खेलोत्सव का रूप दे दिया। सभी ने इस बात पर गर्व किया कि बिहार पहली बार अंतरराष्ट्रीय मेन्स हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। बताया गया कि ट्रॉफी गौरव यात्रा, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की संयुक्त देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। इस यात्रा के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी का प्रदर्शन निर्धारित है। इस अवस...