चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा, संवाददाता। सड़क सुरक्षा को लेकर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 100 होम गार्ड के जवानों का बहाली होगी। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का थाना के माध्यम से 8 घंटे का काउंसलिंग करने को कहा। विभिन्न थानों में तथा विभाग में बेकार पड़े वाहनों का सूची तैयार कर नीलामी प्रक्रिया में लाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। सभी थानों में सड़क सुरक्षा सम्बंधित उपकरण जैसे ब्रेथ एनालाइजर, फर्स्ट ऐड किट, पीसीआर का उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने हिट एंड रन मुआवजा के लंबित मामलों का 15 जून तक रिपोर्ट तैयार करने को कहा। उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ज...