हरदोई, दिसम्बर 28 -- बिलग्राम, संवाददाता। मल्लावां क्षेत्र के सीएनजी ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर अवैध वसूली और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए क्षेत्राधिकारी बिलग्राम को ज्ञापन सौंपा। ऑटो चालकों का कहना है कि मल्लावां चौराहे पर तैनात ट्रैफिक दरोगा और सिपाही उन्हें बेवजह परेशान करते हैं और हर माह 500 रुपये की अवैध मांग की जाती है। ऑटो चालक तौकीर हुसैन, छविराम कौशल, अजीत कुमार, मोहम्मद शहनूर, रामशंकर, साकिब खान, दानिस खां, रामनरेश, संजीत, संदीप कुमार, नौशाद, गिरीश चंद्र, अली मोहम्मद, शैलेंद्र सहित दो दर्जन से अधिक ने बताया कि ऑटो छुड़ाने के लिए न्यायालय की प्रक्रिया में अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है और 15 से 20 दिनों तक रोज़गार भी प्रभावित रहता है। संबंधित ट्रैफिक दरोगा व सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण किया जाए। क्षेत्...