मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- नगर कीर्तन के दौरान रॉग साइड से गाडी लाने का विरोध करने पर कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से सरेआम मारपीट कर दी। पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कानून का पाठ पढाते हुए चालान किया है। कुछ दिन पूर्व शहर में नगर कीर्तन निकल रहा था। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गो पर जाम लगा हुआ था। शाम के समय कार सवार अपनी कार को रॉग साइड लेकर आ गए, जिससे नावल्टी चौराहे पर जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली ने इस बात का विरोध किया तो कार सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। थाना प्रभारी बबलू ...