मेरठ, दिसम्बर 22 -- खरखौदा। पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान कोहरे के चलते वाहनों पर रिफलेक्टर, फॉग लाइट न होने पर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले चार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी राजपाल सिंह के अनुसार कस्बा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप सिंह के साथ शनिवार रात कस्बा स्थित मोहिउद्दीनपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हापुड़ की तरफ से आई पिकअप पर चालक पिंकल पुत्र जावेद निवासी स्याना बुलंदशहर घने कोहरे के चलते रिफ्लेक्टर, फॉग लाइट न लगाकर ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर संबंधित धारा में मामला दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र की धीरखेड़ा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राम सुभाग यादव ने चौकी क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग कर रहे थे। पांची पुल के नीचे हा...