रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक दरोगा को ई-रिक्शा चालक कई मीटर तक घसीटकर ले गया, जिससे दरोगा घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस में तैनात दरोगा राम सिंह गुरुवार को डीडी चौक पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें गलत दिशा से आ रहा एक ई-रिक्शा दिखाई दिया। जैसे ही दरोगा ने ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास करते हुए उसका एक हिस्सा पकड़ा, चालक ने वाहन नहीं रोका और दरोगा को घसीटता हुआ डीडी चौक से अग्रसेन चौक तक ले गया। घटना देख अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर दौड़े और चालक को पकड़कर डीडी चौक यातायात चौकी ले आए। हादसे में दरोगा को मामूली चोटें आईं। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया ...