छपरा, जून 6 -- छपरा, हमारे संवाददाता। पहली बार ट्रैफिक डीएसपी का पद पर ज्वाइन करने वाले संतोष कुमार पासवान ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग चौक पर बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ियों को चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कई लोगों का चालान काटा । उन्होंने शहर वासियों से अपील भी की है कि आप अपने बच्चों को या स्वयं बिना हेलमेट पहने बाइक न चलाएं । पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लेकर हेलमेट अवश्य पहनें और सीट बेल्ट लगाकर अपनी गाड़ी को चलाएं । करीब 15 बाइक का चालान काटा गया ऑन द स्पॉट और उन्हें समझाया गया कि वह बिना हेलमेट पहले बाइक न चलाएं। ट्रिपल लोडिंग पर भी ट्रैफिक पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर पूरे शहर में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा...