कानपुर, दिसम्बर 25 -- कानपुर। धूल, धुआं और जाम ने गुरुवार को वाहन सवारों के सर्दी में पसीने छुड़ा दिए। रामादेवी से लखनऊ रूट पर भारी कॉमर्शियल वाहनों की नोइंट्री की वजह से रामादेवी चौराहे से पीएसी मोड़ तो रामादेवी से जाजमऊ गंगा पुल और हरजेंद्रनगर से एनटू रोड तक वाहनों की कतारें दिखी। वहीं, टाटमिल चौराहे पर रोडवेज बसों की धमाचौकड़ी से दिन भर वाहन रेंगते नजर आए। शाम लगभग पौने चार बजे रेड लाइट होने पर रामादेवी से टाटमिल की ओर आने वाले वाहनों कतार स्टेशन रोड के सामने तक लगी। दूसरी बार ग्रीन लाइट होने पर वाहन चौराहा पार कर पा रहे थे। जाम के झाम में कोई इटावा-लखनऊ हाईवे तो कोई जीटी रोड, मोतीझील और कोकाकोला क्रॉसिंग के चौतरफा फंसा। इसका असर गुटैया क्रॉसिंग से कार्डियोलॉजी और गीतानगर क्रॉसिंग तक दिखा। नगर कीर्तन की वजह से मोतीझील चौराहे के चौतरफा ...