अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यूपी में जीरो फेटालिटी डिस्ट्रिक्ट (जेएफएड) कार्यक्रम जिलों को सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने के लिए चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अलीगढ़ में सबसे ज्यादा हादसों के लिए 13 पुलिस थाने चिन्हित करते हुए क्रिटिकल श्रेणी में शामिल किए गए हैं। वहीं जिले में हादसों के दृष्टिगत 157 क्रिटिकल लोकेशन चिन्हित की गई हैं। अब क्रिटिकल श्रेणी में शामिल थानाक्षेत्रों में हादसों पर कमी लाने के लिए कई विभागों की संयुक्त टीमें गठित होंगी। पुलिस महानिदेशक जेडएफएड कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के 20 कमिश्नरेट/ जनपदों में यातायात व्यवस्था को सुगम एवं बेहतर बनाये जाने और सडक दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि में कमी लाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। ...