अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- वन विभाग की ओर से झिझाड़,पतनियानैल, रस्यारा गांव, भैसोड़ी में ग्रामीणों को मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर जागरूक किया गया। गुलदार प्रभावित क्षेत्रो में रात्रि गश्त की। लगाए गए ट्रैप कैमरे भी जांचे। अनुभाग अधिकारी अमित भैसोड़ा ने बताया कि इसके अलावा रानीधारा सीमेंट कोठी, भैसोड़ी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मल्ला जोशी खोला व मटेला में लगाए पिंजरे भी जांचे। ईनाकोट में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...