प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा/परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस को मंगलवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे ट्रैक पर रखा स्लीपर इंजन से टकराकर बाहर जा गिरा। कंट्रोल रूम में लोको पायलट की सूचना से खलबली मच गई। रात में ही अधिकारी पहुंचे और निरीक्षण कर नवाबगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ऊंचाहार के आरपीएफ दरोगा हेमंत कुमार यादव ने प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार देर शाम प्रयागराज से नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर जा रही थी। नवाबगंज थानाक्षेत्र में परियावां रेलवे स्टेशन के आगे औ...