प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- कुंडा, संवाददाता। रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर टे्रन पलटाने की साजिश करने के आरोपितों पर कार्रवाई के लिए एक ओर रेलवे विभाग लगातार जांच कर रहा है तो वहीं स्थानीय पुलिस भी इलाके के संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सुरागसी में जुटी है। प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को 16 सितम्बर की रात उस समय रेलवे ट्रैक पर स्लीपर रखकर पलटाने की साजिश की गई जब वह नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावां रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ रही थी। नरौली नहर के पास रेलवे ट्रैक पर रखे स्लीपर पर चालक की नजर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को किसी तरह टाला था। फिर भी ट्रैक पर रखा स्लीपर इंजन से टकराकर बाहर गिरा था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शुक्रवार को रेलवे के अधिकारी सीआईडी इंस्पेक्टर ...