बरेली, जनवरी 1 -- गोमतीनगर से सहारनपुर जाने वाले वंदेभारत एक्सप्रेस (26504) में लोहे की चेन फंस गई। 10 फिट लंबी चेन लोहे की रॉड सहित फंसी हुई थी। लोको पायलट को झटका महसूस हुआ तो ट्रेन रोकी गई। घटना ट्रेन के यार्ड से गुजरते समय हुई, जब स्पीड धीमी थी। अधिक रफ्तार होती तो ट्रेन के डिरेल होने की आशंका थी। रेलवे के अनुसार, वंदेभारत एक्सप्रेस मंगलवार शाम करीब छह बजे रोजा की ओर आ रही थी। कोहरे के चलते अंधेरा हो चुका था। रोजा में किलोमीटर संख्या-आरएसी 1014 पास के यार्ड में वंदेभारत एक्सप्रेस के लोको पायलट को तेज झटका लगा। कई बार झटके महसूस हुये। लोको पायलट ने ट्रेन मैनेजर से संपर्क कर जानकारी दी। कंट्रोल को बताकर ट्रेन रोक दी गई। जांच में पता चला कि पीछे की ओर एक लोहे की रॉड सहित मोटी चेन फंसी थी। करीब 80 मीटर तक ट्रेन घिसटी थी। रेल क्रॉसिंग के प...