देहरादून, जून 11 -- भद्रराज मंदिर ट्रैक पर निकले दो लोग रास्ता भूलने के कारण जंगल में भटक गए। सूचना के बाद रात में ही पुलिस दोनों की तलाश शुरू कर दी और काफी प्रयास के बाद दोनों को ही सकुशल ढूंढ लिया। मसूरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि मंगलवार रात सिटी कंट्रोल रूम को दो युवकों के भ्रदराज ट्रैक पर लापता होने की सूचना मिली। रात में जंगली जानवरों से खतरे के अंदेशे को देखते हुए हैप्पी वैली में नियुक्त चीता टीम को रात में भी युवकों की तलाश में भेजा गया। रात में घने जंगल में पुलिस कर्मियों के खोज अभियान के बाद दोनों युवकों को तलाश लिया गया। लापता हुए युवकों में 28 वर्षीय निखिल कुमार सिंह निवासी डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस मीडिया विलेज डेल कोर्टयार्ड यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा और 31 वर्षीय मनप्रीत कौर थे। दोनों ने पुलिस ...