नगर संवाददाता, जनवरी 24 -- पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारबाग में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसे में ट्रैक पर काम कर रहे एक आउटसोर्सिंग रेल कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है। घटना अहले सुबह करीब 3:30 बजे रेलवे गुमटी के पास की है, जब चनपटिया-बेतिया रेलखंड पर डाउन लाइन पर कार्य चल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान चनपटिया से बेतिया की ओर जा रही 63338 मेमू ट्रेन आशीष को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष उछलकर ट्रैक के बगल में जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद अन्य कर्मियों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चनपटिया पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में आशीष के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई ...