फतेहपुर, सितम्बर 15 -- फतेहपुर। आनंद विहार से पटना जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन रसूलाबाद-सतनरैनी के बीच सीज होने के बाद स्टेशन मास्टर की तत्परता से ट्रेन बेपटरी होने से बच गई। उन्होंने तत्काल ओएचई को बंद करवाकर ट्रेन को दोनों स्टेशनों के बीच रुकवा दिया। इसके बाद संबंधित स्टाफ ने इंजन दुरुस्त करने का प्रयास किया। वहीं ट्रेन में मालगाड़ी का इंजन लगवाकर ट्रेन को वापस रसूलाबाद लाया गया। शुक्रवार मध्य रात्रि करीब 23:40 बजे जैसे ही नॉनस्टाप ट्रेन रसूलाबाद रेलवे स्टेशन पास हुई। तभी ड्यूटी पर मौजूद स्टेशन मास्टर दिलीप कुमार ने सिग्नल बदलते समय ट्रेन के इंजन से आग और धुआं उठता देखा। तो तत्काल ट्रैक्शन पावर कंट्रोलर (टीपीसी) को जानकारी दी। इसके बाद ओएचई(ओवर हेड इक्विपमेंट) बंद करवाया गया। इस पर स्पेशल ट्रेन का इंजन किलोमीटर 919/06 पर और एसएलआर (सीटिं...