पूर्णिया, अगस्त 27 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बेगमाबाद से फसिया जाने वाली मुख्य सड़क पर झिटकिया पुल के समीप मंगलवार सुबह करीब 6 बजे मक्का लदा ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया। हादसे में चालक की जान बाल-बाल बच गई। ग्रामीणों के अनुसार महराजपुर से किसान मक्का लोड कर गुलाबबाग मंडी बेचने जा रहा था, तभी चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से हट गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। इस दुर्घटना में मक्का की भारी क्षति हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर को खड़ा करने में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...