गोरखपुर, जनवरी 19 -- हरनही, हिन्दुस्तान। खजनी थाना क्षेत्र के छपियां पशु बाजार के समीप फोरलेन पर सोमवार तड़के करीब तीन बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप के बीच हुए सड़क हादसे में पिकअप क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है, जबकि पिकअप चालक फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, यूकेलिप्टस लकड़ी के बोटे लादकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामने से आ रही पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में पिकअप के बाईं ओर बैठे क्लीनर संतोष शाह (46), ग्राम सरगटिया, थाना गोपालपुर, जिला बेतिया (बिहार) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर जयंत सिंह ने बताया कि मृतक के बहनोई संजय गुप्ता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...