आगरा, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के गंजडुंडवारा मार्ग पर नगला खार के निकट बुधवार शाम ट्रैक्टर ट्राली व स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार तंबाकू से भरा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। उसी समय गंजडुंडवारा की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक गोविंद, करन उपाध्याय निवासीगण किलौनी थाना सिढपुरा घायल हुए हैं। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। फिलहाल दोनों घायलों का उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...